एकम् सनातन भारत एक आंदोलन है जिसका उद्देश्य पूरे विश्व में सनातन सभ्यता और संस्कृति का परचम लहराना है। यह भारत की पहली ऐसी राजनितिक दल है जो पूर्णतया सनातन के सिद्धांतों केआधार पर देश के विकास का खाका तैयार करेगी। सनातन भारतीय सभ्यता की आत्मा है, और इस दल का यह दृढ़ विश्वास है कि विकास, अर्णशास्त्र, समाज, संस्कृति, विज्ञान, इतिहास, विदेश नीति, पर्यावरण आदि से सम्बंधित मुद्दों की भारत की व्याख्या मूल सनातनी मूल्यों के अनुरूप हो। भारत में सनातन सभ्यता, संस्कृति, और इतिहास को लेकर जो भी चुनौतियाँ हमारे समक्ष हैं, एकम् सनातन भारत इन सभी के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। एकम् सनातन भारत दल नेअपने सप्त सिद्धांतों की घोषणा भी 27 मार्च 2023 को ही कर दी जो इस दल की मूलभूत भावना को दर्शाते हैं।एकम् सनातन भारत दल के अध्यक्ष अंकुर शर्मा पहले से ही एकजुट जम्मू पार्टी के बैनर के अंतर्गत बहुत से ऐसे मुद्दों को लेकर सालों से लड़ते रहे और जीतते भी रहे हैं जिनका सरोकार हिन्दू समाज के हितों से सीधा है। सनातन सभ्यता और संस्कृति के सामने जो भी चुनौतियाँ हैं, उनकी प्रतिकृति पहले से ही जम्मू और कश्मीर में उपस्थित था। जम्मू और कश्मीर का इस्लामीकरण, जमीन जिहाद, जिहादी संगठनों की घुसपैठ, हिन्दुओं का नरसंहार; इन सभी मुद्दों के विरद्ध एकजुट जम्मू पार्टी ने मोर्चा खोला, और अब एकम् सनातन भारत दल की स्थापना के साथ ही इन सब समस्याओं से राष्ट्रीय स्तर पर निपटा जाएगा। एकम् सनातन भारत 2024 का संसदीय चुनाव लड़ेगी ताकि इस प्रजातंत्र में कोई राजनितिक पार्टी तो ऐसी हो जो सनातन सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के मूलभूत सिद्धांतों की रक्षा करे।
स्वतंत्रता के साथ ही भारतीय राज्य सत्ता में बैठे लोग ऐसी विघटनकारी शक्तियों के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं जो भारत की बहुसंख्यक जनसँख्या को अपने अधीन करने और सनातन सभ्यता के मूल्यों को नुकसान पहुंचाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत कर रही हैं।